विधुत विभाग व अवर अभियंता मुर्दाबाद के लगे नारे 8 दिनों से जला ट्रांसफार्मर ना बदले जानें पर विरोध प्रदर्शन

स्थानीय समाचार

अनिल कनौजिया ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। भीषणतम गर्मी में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ग्राम किन्तूर बाजार का एक सप्ताह से फुंका पडा ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते विद्युत विभाग एंव अवर अभियंन्ता के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध जताया है।

बताते चलें कि ग्राम किन्तूर बाजार का ट्रासंफार्मर एक सप्ताह से फुंका पडा हुआ है।विजली उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दूरभाष पर की बार सूचित किया परन्तु ट्रांसफार्मर न बदले जाने से क्षुब्ध किन्तूर बाजार के विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार को ट्रांसफार्मर स्थल पर ही घन्टो विरोध में प्रदर्शन करते हुए भीषणतम गर्मी में तत्काल ट्रांसफार्मर रखवाये जानें की मांग कर रहे थे।विजली विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पंहुचा। विदित रहे कि बीती रात करीब दो सैकडा गांवों की विजली गुल रही। विधुत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में विधुत व्यवस्था व विधुत कटौती से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। विधुत कर्मी भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

विधुत प्रदर्शन में अकील अंसारी, हाजी जुबेर सुरेन्द्र कुमार अंकित कुमार नियाज अहमद मुन्ना खलील अहमद रजी अहमद मोहम्मद सईद सहित तमाम लोग मौजूद थे।