नवागत सीएमएस के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
कोटपा अधिनियम के तहत चार पर हुई कार्रवाई, जुर्माना वसूला
राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
जिला महिला चिकित्सालय में नवागत सीएमएस की सख्ती का असर दिखने लगा है। आज चिकित्सालय मे गुटखा, पान मसाला, सिगरेट का सेवन करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया। चिकित्सालय के इमरजेंसी गेट, रैन बसेरा व परिसर मे कोटपा अधिनियम 2003 का उल्लंघन करने वाले चार लोगों के विरूद्ध मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.प्रदीप कुमार द्वारा कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया गया है। सीएमएस डाॅ.प्रदीप कुमार के मुताबिक उजमा से सौ रूपया, प्रदीप कुमार से सौ रुपया व इबरार से सौ रूपया एवं ललित कुमार से 20 रूपया जुर्माना के रूप में रसीद काटी गई है। जुर्माना की धनराशि राजकीय कोषागार में जमा कराई जायेगी। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी बीके पाण्डेय, चिकित्सालय मैनेजर डाॅ.एसपी तिवारी, सुपरवाइजर वीरेन्द्र मौर्या, वार्डब्याय साबिर, होमगार्ड व तम्बाकु, गुटखा निषेध के काउंसलर उपस्थित रहे।