नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी:लाखों रुपए की लागत से बना सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत अमोली कीरतपुर में प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने बना हुआ है। सरकार ने कई लाख रुपए खर्च करके बहू बेटियों को खुलें में शौच से मुक्ति दिलाने के नाम पर बना था। लेकिन महज उद्घाटन के बाद एक सप्ताह तक केयरटेकर के द्वारा खोला गया इसके बाद यह बंद हो गया। संवाददाता ने सुबह 7:20 मिनट पर मौके का निरीक्षण किया तो ताला लगा हुआ मिला मौके पर मिले ग्रामीण ननकू अवस्थी,शरन गोस्वामी,छत्रपाल गोस्वामी,क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय गोस्वामी ने बताया कि यह शौचालय एक सप्ताह खुलने के बाद आज तक खोला नहीं गया है। इस बाबत विकास खंड रामनगर के एडीओ पंचायत राम आसरे से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक यह बात मेरे संज्ञान में नही थी अगर ऐसा है तो हम आकस्मिक जांच करा कर कार्रवाई करेंगे।
अब देखना यह है कि इस खबर को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारीगण कोई कार्रवाई करते है या फिर सिर्फ कागजों पर ही इसकी खानापूर्ति कर दी जाती है।