लंदन: ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी (66 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतक और मिचेल स्टार्क (41) के साथ उनकी साझेदारी की बदौलत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में शनिवार को भारत के सामने 444 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 167 रन पर गिर गये थे, लेकिन कैरी ने 105 गेंद पर नाबाद 66 रन की पारी खेलते हुए स्टार्क के साथ 93 रन की साझेदारी की। स्टार्क ने 57 गेंद पर 41 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 270/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की।