इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने चिकित्सा शिविर की दी जानकारी

HEALTH

सिंगरौली /मध्य प्रदेश
चन्द्रदेव शाह

*इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा संचालित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के बारे में प्रदान की गयी जानकारी*

दिनाँक 15 मई 2023 से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण में रेड क्रॉस सोसाइटी के सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के फर्स्ट एड ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ डी के मिश्रा द्वारा माइनिंग विभाग के छात्रों को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान किया गया ।
इस प्रशिक्षण के दौरान उनके द्वारा उपस्थित छात्रगण को प्राथमिक उपचार किसे कहते है, इसके उद्देश्य, घायल व्यक्ति को कैसे प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाए एवं सी पी आर के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा उपस्थित सभी छात्रों से डेमो पर सी पी आर देने का प्रैक्टिकल सेशन भी कराया गया

दिनाँक 16 मई 2023 को फर्स्ट एड ट्रेनिंग के दूसरे दिवस भी फर्स्ट एड ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ डी के मिश्रा जी के द्वारा छात्रो को मेडिकल इमरजेंसी एंड सर्जिकल इमरजेंसी के बारे में बताया गया । किसी भी घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर पर कैसे शिफ्ट करें, लाठी के माध्यम से कैसे स्ट्रेचर बनाने का तरीका, सेफ ट्रांपोर्टेशन कैसे कर सकते है, के बारे में बताया गया । इसके साथ ही फ्रैक्चर मैनेजमेंट, एट शेप बैंडेज, आर्म पाउच तथा शोल्डर फ्रैक्चर मैनेजमेंट, स्पलिंट लगाना इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया ।
दिनाँक 17 मई 2023 फो फर्स्ट एड ट्रेनिंग के तीसरे दिवस फर्स्ट एड ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ डी के मिश्रा द्वारा माइनिंग विभाग के छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया ।
इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनके द्वारा बर्न, जलने से बने घाव वाले व्यक्ति को कैसे प्राथमिक उपचार किया जाए बताया गया, ताप आघात(हीट स्ट्रोक) फ़ूड पोइजिनिंग, स्नेक बाईट, इन्सेक्ट बाईट, धुंए या गैस से घुटन, चोकिंग, डूबना, फ्रोस्ट बाइट्स इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों को जानकारी प्रदान किया गया । उनको अपनी सुरक्षा हेतु गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने का भी सलाह दिया गया एवं सभी युवा छात्रों को स्वैक्षिक रक्क्तदान के महत्व के बारे में भी बताया गया तथा सभी से अपील किया गया कि आप सभी लोगों को रक्क्तदान अवश्य करना चाहिए एवं रक्क्तदान के महत्वों तथा उसके लाभ के बारे में बताया गया ।
इस पूरे प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सहयोगी के बतौर जय प्रकाश दुबे द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
इस तरह सौहार्द पूर्ण वातावरण में प्रशिक्षण को समाप्त किया गया एवं उपस्थित सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया ।