जे पी के लहर मे.नगर में पहली बार खिला कमल

POLITICS

आज़ाद शाह जमानिया (गाजीपुर)

जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां नगर पालिका अध्यक्ष जमानियां के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश गुप्ता ने 6291 मतों से लहराया जीत का परचम। बता दें की जमानियां तहसील में शनिवार को हुए नगर पालिका चुनाव के मतगणना के परिणाम में भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश गुप्ता 6291 मतों से विजेता घोषित किये गये। जयप्रकाश गुप्ता ने इतिहास रचते हुए जमानियां नगर पालिका में कमल खिला कर अपने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया। जयप्रकाश गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार गुप्त को 3522 मतों से पराजित कर जमानियां नगर पालिका के अध्यक्ष पद का ताज पहन लिया। वहीं दूसरे नं पर रहे निर्दल प्रत्याशी अनिल कुमार गुप्त को 2769 वोट तथा तीसरे नं पर रहे बसपा प्रत्याशी रहमतुल्ला को 2634 वोट मिले। चुनाव परिणाम घोषित होते ही रिटर्निंग अधिकारी हर्षिता तिवारी ने अध्यक्ष पद के विजेता प्रत्याशी जयप्रकाश गुप्ता को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान जमानियां तहसील स्थित मतगणना स्थल पर पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जयप्रकाश गुप्ता को जीत की बधाई दी। उधर जयप्रकाश गुप्ता के जीत की खबर सुनते ही सड़क पर भारी संख्या में मौजूद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी और जयप्रकाश गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाया। इसके बाद कोतवाल महेंद्र सिंह ने पुलिस सुरक्षा के साथ जयप्रकाश गुप्ता को अपने वाहन में बैठा कर सुरक्षित उन्हें घर पहुँचाया। वहीं अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए उन्होंने पांडेय मोड़ स्थित एक निजी आईटीआई कालेज के पास पहुँच कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।