25 साल बेमिसाल की हवा निकालेगी जनता, साथ ही पूर्व चेयरमैन को बताया बहरूपिया

Breaking

25 साल बेमिसाल की हवा निकालेगी जनता, साथ ही पूर्व चेयरमैन को बताया बहरूपियाउमाशंकर

रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा

बलिया रसड़ा नगर निकाय चुनाव में बसपा उम्मीदवार विनय शंकर जायसवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय बसपा विधायक उमाशंकर सिंह फीता काटकर किया.
श्री सिंह ने कहा कि नगर पालिका परिषद के चुनाव में 25 साल बेमिसाल का दावा खोखला है. उसकी इस बार रसड़ा की जनता हवा निकालेगी. अबकी बार जनता काफी सोच समझकर बदलाव के लिए मतदान करने जा रही है।
वहीं विधायक जी ने पूर्व चेयरमैन को बहरूपिया बताया। नगर की जनता का कहना है कि 25 सालों में विकास तो हुआ है लेकिन केवल भ्रष्टाचार का विकास हुआ है सड़क के ऊपर सड़क नाली के ऊपर नाली बनाकर विकास का दावा करने वाले से बेहतर 4 साल से गरीब जनता की सेवा में लगे हमारे बसपा के प्रत्याशी हैं जो जनता के हर सुख दुख के साथ नगर का विकास करेंगे।