संवाददाता
मोनू भारती
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ
तहसील क्षेत्र के रामगर खलिसा गांव स्थित बीएसआर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाहरोह में कक्षा एवं विद्यालय में टॉप मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के माध्यम से हुआ। इस के बाद बीएसआरके पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्नों ने समारोह में छोटा बच्चा जान के मुझको न आंख दिखाना रे की मनमोहक प्रस्तुति कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी तरह से छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह नृत्य, देशभक्ति प्रस्तुत, देश में फैली दहेजरहित बुराइयों को ले कर लोगों को मोहित कर लिया। उपस्थित दर्शकों एवं अभिभावकों ने बच्चों के कार्यक्रम से उत्साहित होकर तालियों की गड़गड़ाहट से जबरदस्त उत्साह बढ़ाया। इस के बाद बीएसआरके पब्लिक स्कूल के कक्षा एक के छात्र अभिनव यादव, कक्षा 2 की छात्रा काव्या राय, कक्षा 3 के छात्र आदर्श मौर्य, कक्षा 4 शिवम मौर्य, कक्षा 5 चंदन गुप्ता, कक्षा 6 शिव कुमार, कक्षा 7 सरिका राय, कक्षा आठ हर्षिता राजभर, कक्षा 9 शिवानंद यादव ने अपने-अपने कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी तरह से ड्यूटी एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख रानू सिंह एवं जिला प्रचारक राम मोहन के संयुक्त हाथों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ठीक इसी तरह से बी एस आर के इंटर कॉलेज के कक्षा एक की छात्रा विंध्यवासिनी सिंह सक्सेना, कक्षा दो शिवम विश्वकर्मा, कक्षा 3 आदित्य यादव, कक्षा 4 करन गुप्ता, कक्षा 5 विजय बहादुर चौहान, कक्षा 6 अनमोल कुमार, कक्षा 7 संजना यादव, कक्षा 8 रोशनी चौहान, कक्षा 9 A आरती प्रजापति, कक्षा 9B रोशनी राजभर, कक्षा 11A सुप्रिया शर्मा, कक्षा 11B अंकित सिंह ने अपने क्लास में टॉपर छात्र रहे हैं इसी तरह से ड्यूटी एवं तीर्थ स्थान पाने वाले सभी छात्रों को प्रबंधक प्रवीण राय ने अपने हाथों से मिडिल एवं प्रशस्ति पत्र देकर इनके हौसले को बढ़ाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ योगेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं।
सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षा के पथ पर चलने के लिए उनका सहयोग करें। यही बच्चे आगे पढ़ लिख कर गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश राय ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ जो संस्कार विकसित करने की परंपरा है वह निश्चय ही सराहनीय है। उन्होंने मेधावी छात्रों के साथ अन्य बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रबंधक प्रमोद यादव अनिल यादव जनार्दन राय सीबीएसई बोर्ड के डायरेक्टर पीटीएम एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।