नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च।

स्थानीय समाचार

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता जौनपुर

ठेले और खोमचे वालों को पटरियों पर ठेले ना लगाने की दी सख्त हिदायत।

केराकत जौनपुर।तहसील में नगर निकाय के चुनाव के मद्देनजर रखते हुए केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पूरे कस्बे में किया गया फ्लैग मार्च और प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी द्वारा ठेले और खोमचे लगाने वालों को पटरियों पर अतिक्रमण न करने के संबंध में भी दी सख्त हिदायत और उन्होंने कहा कि यदि इस हिदायत के बाद भी नहीं मानेंगे आप लोग तो आप लोगों के ऊपर होगी सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही।इस फ्लैग मार्च के दौरान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आदेश त्यागी, अपराध निरीक्षक जयप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक रामसुजन यादव,उपनिरीक्षक अटल बिहारी मिश्रा के साथ-साथ केराकत कोतवाली की सभी फोर्स एवं पीएसी बल साथ में पैदल गश्त करते दिखे।