राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना टिकैतनगर पुलिस ने दो वांछित हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बता दें कि थाना टिकैतनगर पर 31 दिसंबर 2022 को वादिनी शिवकुमारी द्वारा उसकी पुत्री नीलम देवी की हत्या किये जाने के सम्बंध में प्राप्त होने पर मु0अं0सं0- 496/2022 धारा 302/201/34 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था।
हिमाचल प्रदेश: गरीब विद्यार्थियों को मिलेगा एक प्रतिशत ब्याज पर शिक्षा ऋण
विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के क्रम में अभियुक्त संजय पुत्र श्यामलाल ने पूछताछ में अपने बयान बार- बार बदल रहा था। जिससे अभियुक्त संजय उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि उसने अपनी पत्नी नीलम देवी की धान को बेचने के झगड़े के दौरान गला दबाकर हत्या कर दिया था तथा अभियुक्त जगदीश के साथ मिलकर मृतका के शव को अपने घर के बरामदे में रखकर गांव के लोगों को आत्महत्या किये जाने की बात बतायी थी। अभियुक्तगण द्वारा मृतका के मायके वालों को भी मृतका के आत्महत्या की सूचना दिया गया और अभियुक्त संजय पुत्र श्यामलाल व जगदीश पुत्र गजोधर ने गांव के अन्य लोगों के साथ बिना पुलिस को सूचना दिये मृतका नीलम के शव को गांव के बाहर बगिया में दाह संस्कार कर दिये थे। जिसके क्रम में थाना टिकैतनगर पुलिस टीम ने सोमवार को मु0अ0सं0- 496/2022 धारा 302/201/34 भा0द0वि0 से सम्बंधित वांछित उक्त अभियुक्तगण संजय पुत्र श्याम उर्फ श्यामलाल और जगदीश पुत्र गजोधर निवासीगण- ग्राम- दलसराय मजरे अगानपुर थाना टिकैतनगर, जनपद- बाराबंकी को गिरफ्तार किया।
हिमाचल प्रदेश: गरीब विद्यार्थियों को मिलेगा एक प्रतिशत ब्याज पर शिक्षा ऋण