नमकीन का लालच देकर 75 वर्षीय बुजुर्ग ने मानसिक बीमार युवती के साथ किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार

CRIME

रामनगर बाराबंकी: रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने एक बीस वर्षीय मानसिक बीमार युवती को अपना हवस का शिकार बनाया है। यह मामला तब पता चला जब युवती की अचानक तबियत खराब हुई। परिजनों ने उसको ले जाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि युवती का बलात्कार हुआ है। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने पर इसकी शिकायत की है। पुलिस की जांच पड़ताल में युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले रज्जन पुत्र अज्ञात जो कि किराना की दुकान चलाते है। उन्होंने नमकीन देने के बहाने दुकान में ले गए और दुष्कर्म किया इसके बाद जब गर्भवती हो गयी तो रज्जन ने बहला फुसला कर लाइफ केयर सेंटर ले गए जहां पर युवती का गर्भपात करवा दिया एल। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।