लखनऊ: 1990 बैच के 6 IPS बने स्पेशल DG

Breaking

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 6 आईपीएस अफसरों को स्पेशल डीजी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार 1990 बैच के 6 अफ़सर स्पेशल डीजी बनाये गए हैं। जिन आईपीएस को डीजी बनाया गया है उनमें प्रशांत कुमार,एमके बशाल,तनूजा श्रीवास्तव,सतीश माथुर,अंजू गुप्ता, और सुभाष चंद्रा का नाम शामिल है।

इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा: मंदिर में कन्यापूजन के दौरान बावड़ी धंसी, 50 से ज्यादा गिरे, 35 की मौत