आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 50 वर्षीय युवक घायल, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
शुक्रवार को दरियाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय व्यक्ति झुलस गया। जिसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामला दरियाबाद थाना अंतर्गत कस्बा दरियाबाद का है जहां शाम करीब चार बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश में दरियाबाद के मोहल्ला चौधरियान पूर्वी निवासी रामकिशोर पुत्र रघुवीर उम्र 50 वर्ष अपने घर से किसी काम के लिए हाथ में छाता लेकर निकले थे। अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से उनका शरीर झुलस गया। मामले की जानकारी होते ही परिजनों ने घायल रामकिशोर को दरियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां रामकिशोर का इलाज चल रहा है।