लुधियाना से गोंडा जा रही बस ट्रक से टकराई,50 लोग हुए घायल,पीलीभीत के नेशनल हाईवे730 पर गोमती गुरुद्वारा के पास की है घटना

Breaking

संवाददाता : हिकमत शाह
पीलीभीत जनपद में तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला सड़क हादसा में लुधियाना से गोंडा जा रही बस ट्रक से टकराई जिसमे 50 लोग घायल हो गये है । इस डबल डेकर बस में 100 अधिक लोग सवार थे, बस की भूसी से भरे ट्रक से आमने सामने हुई जोरदार भिडंत के बाद अफरा तफरी मच गयी । सूचना पर पहुंची पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, पीलीभीत के नेशनल हाईवे730 पर गोमती गुरुद्वारा के पास की घटना बताई जा रही है ।