नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: चौकी महादेवा थाना रामनगर अंतर्गत हुए सड़क हादसे में एक 48 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम बिछलखा निवासी अर्जुन पुत्र रामनारायन मथुरा इब्राहिमपुर अपनी बहन के यहां शादी समारोह में मां और छोटी बहन के साथ गए हुए थे। आज गुरुवार को वह अपनी मां रामकली पत्नी रामनारायन उम्र लगभग 48 वर्ष व छोटी बहन चंदा पुत्री राम सांवरे के साथ बाइक से वापस आ रहे थे तभी अचानक ग्राम गर्री के पास गाय से टकरा जाने के चलते अर्जुन की मां रामकली की मौत हो गई तथा अर्जुन व बहन चंदा दोनों चोटिल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर लाया गया। रामकली पत्नी रामनारायन का शव आवश्यक लिखा पढ़ी कर जिला मुख्यालय भेज दिया गया।