संत कबीर नगर ( मेंहदावल ) पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के क्रम मे विकास खण्ड मेंहदावल के समदा,सरफरा और समोगर ग्राम सभा में सोशल आडिट बैठक कर वित्तीय वर्ष 2021-2022 के प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम ( 2005 ) के तहत उक्त ग्राम पंचायतो मे हुए विकास कार्यो की ग्रामीणों के सामने समीक्षा की गई ।टीम द्वारा सोशल आडिट के मूल उद्देश्यो को बताया गया तथा जन जागरूकता के क्रम में योजनाओ के क्रियान्वयन मे पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के तौर पर जागरूक किया गया । वही ग्राम सभा सरफरा में सोशल आडिट टीम के शालिनी त्रिपाठी द्वारा सोशल आडिट के मूल उद्देश्यो को बताया गया ।ग्राम सभा सरफरा में नरेगा जॉब कार्ड धारक 845 में से 350 सक्रीय पाए गए ।ग्राम सभा समोगर में 5 आवास में से 5 आवास पूर्ण पाये गये ।समोगर ग्राम प्रधान रमेश चंद्र के द्वारा कराए गए विकास कार्य धरातल पर देखने को मिले ।सक्रिय मजदूर 500 वृक्षारोपण 200,कुल ब्यय राशि 6 लाख उन्नीस हजार दो सौ एक्कीस रुपये बताई गई ।
इस सोशल ऑडिट टीम के सदस्य सुरेंद्र शुक्ला, बलिराम यादव आवशेष कुमार, सिमरी,सम्भूनाथ ,सरफरा के ग्राम प्रधान रूदल यादव , क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट -आशीष शर्मा