विश्वकर्मा समाज ने शुरू की तैयारी, 17 सितंबर को अवकाश घोषित करने की मांग
संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा
रसड़ा/बलिया।
विश्वकर्मा समाज ने आगामी 17 सितंबर को लेकर तैयारी तेज कर दी है। समाज के लोगों ने बताया कि इस बार कार्यक्रम को विशेष रूप से भव्य रूप देने की योजना बनाई जा रही है।
समाज के प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ इस पर्व को मना सकें।
विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार और तकनीक का देवता माना जाता है। ऐसे में इस दिन अवकाश घोषित होना चाहिए, जिससे सभी शिल्पकार और मजदूर वर्ग सम्मानपूर्वक इस दिन को मना सकें।
लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा व अन्य समिति के लोगों ने बताया कि आने वाले दिनों में समाज के लोग जुलूस, धार्मिक अनुष्ठान और संगोष्ठी का आयोजन करेंगे। साथ ही, इस मांग को लेकर ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा जाएगा।