गाजीपुर
NK9:पुनित कुमार त्रिपाठी
- गाजीपुर में प्रशांत चौबे की मिसाल, सौरी में लगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 80 मोतियाबिंद मरीजों के होंगे मुफ्त ऑपरेशन
गाजीपुर। विकास खण्ड मनिहारी के सौरी ग्राम पंचायत में रविवार को पूर्व प्रधान चंद्रवाला चौबे के पुत्र, समाजसेवी व भावी प्रधान प्रत्याशी प्रशांत चौबे ने एक मिसाल पेश करते हुए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया।
गांव के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए लगाए गए इस शिविर में आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आंखों की जांच की। शिविर में 80 मोतियाबिंद मरीज चिन्हित किए गए, जिनका ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क कराया जाएगा।
शिविर सौरी के पाण्डेय बिल्डिंग मटेरियल परिसर में लगा, जहां से मरीजों को समाजसेवी प्रशांत चौबे ने अपने निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया। इस पहल की ग्रामीणों ने खुलकर सराहना करते हुए कहा कि प्रशांत चौबे ने सेवा और संवेदनशीलता की नई मिसाल कायम की है।