पंखे में उतरा करंट, 30 वर्षीय किसान की मौत

स्थानीय समाचार

मसौली (बाराबंकी): थाना मसौली क्षेत्र में सोमवार को करंट लगने से एक युवा किसान की मौत हो गई। मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। इससे पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं। बीते 24 घंटे में जिले में करंट से यह तीसरी मौत है।

मसौली थाना क्षेत्र के दहेजिया गांव निवासी शिव विशाल का पुत्र अमन वर्मा (30) सोमवार को धान की फसल में खाद डालकर खेत से घर वापस आया था। इस दौरान उमस भरी गर्मी से बचने के लिए वह घर में रखा पंखा चला कर उसे अपनी ओर घुमाने लगा। अचानक पंखे में करंट उतर आने से अमन उसकी चपेट में आकर झुलस गया। परिजन उसे गंभीर हालत में सीएचसी बड़ागांव लेकर पहुंचे। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अमन माता पिता का इकलौता बेटा था। तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं। इससे पहले रविवार को सुबेहा व फतेहपुर इलाके में भी करंट लगने से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत