आजमगढ़ में 25 हजार का इनामियां मुठभेड़ में घायल, भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेन्ट से लूट की घटना में शामिल, पहले भी तीन बदमाश हो चुके गिरफ्तार

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़ ‌। अहरौला पुलि25 हजार रुपए के इनामियां को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, आरोपी भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेन्ट से लूट की घटना में शामिल था, बता दें कि पहले भी तीन बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं, थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे व हमराहियों व थानाध्यक्ष तहबरपुर मधुपनिका को मुखबीर से सूचना मिली कि फाइनेंस कंपनी एजेंट से लूट की घटना में शामिल अभियुक्त पूर्वांचल एक्सप्रेस के पास खादारामपुर पुलिया के पास मौजूद है। इस सूचना पर एक्सप्रेसवे के पास पहुंचकर घेराबन्दी के दौरान पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल यादव पुत्र उदय भान यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर के रूप में हुई, अभियुक्त के कब्जे से देशी तमंचा .315 बोर 03 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस व लुट के 2200 रूपये बरामद हुआ है।

पूर्व की घटना का विवरण

दिनांक 24.08.2023 को वादी मुकदमा रणविजय चौहान पुत्र सुग्रीव चौहान ग्राम मसुरिया थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर ने थाना अहरौला पर तहरीर दी कि मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध असलहे के बल पर ग्राम बहेरा नहर रोड के पास वादी की डिगी में रखा हुआ बैग जिसमे 122518 रु व Tab + Biometric व मोबाइल लूटकर भाग गये। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 280/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।

पूर्व की गिरफ्तारीदिनांक 06.10.2023 को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे मय हमराह द्वारा पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों

1. सतेन्द्र यादव उर्फ छोटू पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र करीब 21 वर्ष ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर ,

2. अनूप यादव उर्फ रितीक यादव पुत्र अमर बहादुर यादव उम्र करीब 22 वर्ष ग्राम जियरोपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ ,

3. स्पर्श उर्फ नन्हे पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष ग्राम शाहपुर चगौना थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को लूट के 8300 रु0 नगद व एक मोबाइल realme 3 pro रंग नीला व हैण्ड बैग व एक मो0सा0 पैशन प्रो के साथ गिरफ्तार किया गया।

विवेचना के दौरान प्रकाश में आये शेष 02 अभियुक्त

1. राहुल यादव पुत्र उदय भान यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर

2. विकास यादव पुत्र तिलकधारी यादव निवासी सुखीपुर थाना अहरौला आजमगढ़ फरार चल रहे थे।

➡दिनांक- 12.10.2023 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विकास यादव पुत्र तिलकधारी उपरोक्त माननीय न्यायालय में हाजिर हुआ।

➡ शेष एक अभियुक्त राहुल यादव पुत्र उदय भान यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था, जो आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया ।