संवाददाता उग्रसेन सिंह
गाजीपुर।
4.60 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 92 करोड़ रुपये की धनराशि उनके बैंक खातों में अंतरित हुई है। योजना के प्रारंभ से लेकर अब तक 20 किस्तों के रूप में कुल मिलाकर 1753 करोड़ रुपये जनपद के किसानों को प्राप्त हो चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वाराणसी से सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने के कार्यक्रम को किसान उत्सव दिवस के रूप में जनपद, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर किसानों ने वाराणसी से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। उप कृषि निदेशक श्री विजय कुमार ने किसानों से अपील की कि उनकी सम्मान निधि बिना रोक-टोक उन्हें मिलती रहे, इसके लिए आवश्यक है कि उनकी भूमि का भू-लेख अंकन, जनसुविधा केंद्र से ई-केवाईसी, बैंक से आधार लिंक बैंक खाता सुनिश्चित हो। जनपद स्तर के अतिरिक्त सभी विकासखंडों के परिसर में खंड विकास अधिकारियों द्वारा और पंचायत स्तर पर पंचायत सहायकों और कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा पंचायत भवनों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराते हुए किसान उत्सव दिवस आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद की 71 साधन सहकारी समितियों और 100 से अधिक कृषि उत्पादन संगठनों द्वारा भी अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।