मलप्पुरम (केरल): केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट रविवार शाम एक ‘हाउसबोट’ पलटने कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में ज्यादातर बच्चे हैं। हाउसबोट में लगभग 30 लोग सवार थे। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान, पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं।
अब्दुर्रहमान ने कहा कि हादसे में 11 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और उनमें से ज्यादातर बच्चे हैं जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘और लोगों के नौका के नीचे फंसे होने की संभावना है तथा उन्हें बाहर निकाला जाना है। नौका पलट गयी थी। इसकी वजह अभी पता नहीं चली है। पुलिस इसकी जांच करेगी।’’
‘हाउसबोट’ एक ऐसी विशेष नौका होती है जिसे घर जैसा रूप दिया गया हो। मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने एक बयान जारी कर हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया और मलप्पुरम के जिलाधिकारी को एक समन्वित आपात बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है कि दमकल और पुलिस दल, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिले के तानुर तथा तिरुर इलाकों के स्थानीय लोग बचाव अभियान में शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि मंत्री अब्दुर्रहमान और रियास बचाव अभियान में समन्वय करेंगे। पुलिस के अनुसार यह हादसा शाम लगभग सात बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है, उन्हें नजदीकी निजी तथा सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है।