ढाबे पर खड़ी बस से दो व्यक्तियों के बैग में रखी 15-20 लाख रुपये कीमती जेवरात एवं 10 लाख रुपये नकदी चोरी, एसपी ने घटना के अनावरण के लिए चार टीमों का किया गठन

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
रविवार सुबह करीब सात बजे थाना रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत स्थित सालासर ढ़ाबे पर जलपान हेतु रुकी डबल डेकर बस से दो यात्रियों का सामान चोरी होने पर हड़कंप मच गया। दिल्ली से गोरखपुर जा रही बस संख्या BR 28 P 4133 में दिल्ली से सवार 15-20 लाख रुपये कीमत के जेवरात की खरीदारी कर वापस लौट रहे सर्राफा व्यवसायी आशीष कुमार वर्मा पुत्र स्व0 राजू प्रसाद वर्मा निवासी मो0 हाल्सीगंज, हिन्दी बाजार घण्टाघर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर एवं नौकरी कर 10 लाख रुपये नकद लेकर वापस लौट रहे वाले अरविन्द श्रीवास्तव पुत्र सतीश चन्द्र श्रीवास्तव निवासी पण्डितपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थ नगर शौच हेतु बस से नीचे उतरे एवं पुनः 10 मिनट बाद बस में वापस आने पर दोनों के बैगों की चेन खुली मिली एवं उसमें रखे जेवरात व नकदी गायब थी। उक्त सूचना पर थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 86-87/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर समस्त पहलुओं की गहनता से जांच की गई।

घटना के शीघ्र अनावरण हेतु स्वाट/सर्विलांस सहित 04 टीमों का गठन किया गया है। जांच में बस के अन्दर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया तथा घटना कारित होने के समय ढ़ाबा में लगा सीसीटीवी कैमरा भी खराब होना पाया गया है, इस पहलू की भी जांच की जा रही है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।