शुहरुरपुर में स्वास्थ्य सेवा का जनसरोकार, 145 ग्रामीणों ने लिया शिविर का लाभ

Uncategorized

संवादता वसीम खान मऊ:शुहरुरपुर गांव में लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर इस सोच को बदलने वाला साबित हुआ। आरएएफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम ने गांव पहुंचकर आमजन की सेहत की सुध ली।

शिविर में कुल 145 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उनकी ज़रूरत के अनुसार परामर्श और मुफ्त दवाएं भी दी गईं। शिविर में सेवा देने वालों में अभ‍िनंदन पाल, सगुफा और नलिनी सिंह (MBBS, MS Gynae) की भूमिका अहम रही।

डॉ नलिनी सिंह ने कहा, “गांव की महिलाएं अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं। हमारा प्रयास है कि उन्हें प्राथमिकता के साथ सही दिशा दी जाए।

शिविर में मौजूद सुनीता देवी ने भावुक होकर कहा, हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि कोई हमारे गांव आकर हमारी तकलीफ सुनेगा। ये हमारे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं था।”डॉ अभ‍िनंदन पाल ने कहा, शहरी इलाज की सुविधा अगर गांवों तक पहुंचे तो लोगों को बहुत राहत मिलेगी। यही हमारी कोशिश है।”

गांव के रमेश यादव ने कहा, “अगर ऐसे शिविर हर महीने लगें तो गांव के लोगों को शहर की दौड़-धूप नहीं करनी पड़ेगी।”इस आयोजन से साफ हुआ कि जब सेवा भावना मजबूत हो, तो स्वास्थ्य भी सीमाओं में नहीं बंधता। शुहरुरपुर के लोगों ने इस पहल को दिल से स्वीकार किया और आगे भी ऐसी सेवाओं की उम्मीद जताई।