राघवेंद्र मिश्रा, बाराबंकी: सीएमओ के आदेश पर बृहस्पतिवार को सीएचसी प्रभारियों ने अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों की जांच की। इस दौरान पंजीकरण के साथ ही अन्य अभिलेख न दिखा पाने पर 12 क्लीनिकों को सील कर संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।फतेहपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. अवनीश चौधरी ने क्षेत्र के बन्नी सुलेमाबाद गांव में सरफराज क्लीनिक, भटुवामऊ में इकबाल क्लीनिक, हसनपुर टांडा में हसीब क्लीनिक व मिठवारा में मो. नसीम क्लीनिक पर टीम के साथ छापा मारा। इस दौरान क्लीनिक संचालक कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सके, जिस पर इनको सील कर संचालकों से जवाब तलब किया गया है।
मोदी उपनाम’ टिप्पणी मामला : कांग्रेस राहुल गांधी को दी गई सजा के फैसले को चुनौती देगी
सूरतगंज सीएचसी अधीक्षक डाॅ. राजर्षि त्रिपाठी ने मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के सूरतगंज स्थित झोलाछाप के क्लीनिक पर छापा मारा। टीम देखकर झोलाछाप मौके से फरार हो गया। ऐसे में टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया। सिरौलीगौसपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के नेतृत्व में टीम ने किंतूर में अवैध रूप से चल रहे चार क्लीनिक सील कराए। टीम को देख तथाकथित झोलाछाप मौके से फरार हो गए।
सतरिख सीएचसी अधीक्षक डॉ. नितीश कुमार सिंह ने मंगरवल में एक क्लीनिक को सील कराया और टिकरा उस्मा अवैध क्लीनिक बंद कराया। जैदपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार सरोज ने मचौची गांव में एक क्लीनिक को सील किया। त्रिवेदीगंज अधीक्षक डॉ. प्रणव श्रीवास्तव ने भी कई अस्पतालों की जांच की।