संवाद दाता:-सिद्धांत बच्चन
मीरजापुर। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नगर के जीआईसी प्रांगण में स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिले की प्रभारी सरोज कुशवाहा द्वारा किया गया। माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी ने देश से आह्वान किया है कि हम स्वदेशी अपनाएं क्योंकि जब हम स्वदेशी चुनते हैं, तो हम केवल वस्तुएं नहीं खरीदते, हम अपने देश की मेहनत, प्रतिभा और पहचान को अपनाते हैं।
माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में GST 2.0 में स्वदेशी उत्पादों पर कर में रियायत से ‘मेक इन इंडिया’ को नई गति मिली है, इस स्वदेशी मेले में आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त करने का अवसर मिला।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, अध्यक्ष सहकारिता जगदीश सिंह पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे