राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण राजेन्द्र कुमार निषाद उर्फ गोलू पुत्र मुन्ना प्रसाद, रामकरन यादव पुत्र बिन्द्रा प्रसाद, अयोध्या प्रसाद पुत्र बनवारी निवासीगण ढकौली मजरे सोमैय्या थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी और रघुराज चौहान पुत्र रामकृपाल निवासी नाला पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकप यूपी 41 एटी 6859 व दो अदद मोटर साइकिलें (यूपी 41 एफ 3276 व यूपी 32 एएल 6388) सहित चोरी किया गया लोहे का सामान बरामद कर थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 178/2022 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0 179/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है, इनके द्वारा ग्राम भुलभुलपुर के पास काफी दिनों से बन्द पड़ी एविस फैक्ट्री(सूत मील) से लोहे का सामान चुराकर कबाड़ी को बेच दिया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में भी कई बार उक्त फैक्ट्री से लोहे का सामान चुराये जाने की घटना कारित की गयी है।