अमेठी: जायस कोतवाली क्षेत्र के उड़वा जूनियर विद्यालय में फाइलेरिया की दवा खाने से 28 बच्चों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए। प्रदेश सरकार द्वारा फाइलेरिया मुक्त बनाने को लेकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के आशा बहू को सीएससी व पीएससी केंद्रों पर फाइलेरिया उन्मूलन के तहत बच्चों को निःशुल्क दवा पिलाने का कार्यक्रम शुरू किया गया था। मंगलवार को जायस कोतवाली क्षेत्र के उड़वा जूनियर विद्यालय में बच्चों को दवा दी गई। दवा खाने के बाद 24 घंटे के भीतर ही फाइलेरिया के लक्षण दिखाई देने लगते है। जिसको लेकर बच्चों में खांसी, जुखाम, सर दर्द व सूजन होने से परेशान बच्चों के परिजनों ने विद्यालय में सूचना दी।
सूचना मिलते ही आनन-फानन में विद्यालय प्रशासन के द्वारा सभी बच्चों को 108 एंबुलेंस के जरिए फुरसतगंज सीएससी भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने बच्चों का परीक्षण किया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों का स्वास्थ्य सही है। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि दवा खिलाने के 24 घंटे के भीतर ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं। छोटी-मोटी बीमारियां जैसे कि सर दर्द बदन दर्द हल्का सूजन और बुखार हो जाता है, नियमित दवा से मात्र एक-दो दिन के बाद सही हो जाता है। उन्होंने बताया कि यह लक्षण शुरुआत में आएंगे। इससे किसी भी तरह की कोई हानि बच्चों को नहीं होती है, वह नॉर्मल दवा से ही ठीक हो जाएंगे।