जंगली जानवर दिखने से दहशत: वन विभाग की टीम कर रही कॉबिंग, रात में अकेले न निकलने की दी सलाह

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पुरैना में जंगली जानवरों की दहशत के बाद अब ग्राम मंझौनी के ग्रामीणों में भी जंगली जानवरों को लेकर डर का माहौल बन गया है। आज देर शाम ग्राम मंझौनी के ग्रामीण जंगली जानवर की आहट सुनकर डर के मारे सहम गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की।ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे गांव जाने वाले मार्ग के निकट स्थित आंगनबाड़ी भवन के पीछे जंगल में एक जंगली जानवर देखा गया। इसकी सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की एक बड़ी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। जंगली जानवर को देखकर वह डर के मारे भाग निकला। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई।

वन क्षेत्राधिकार शहजादा इस्लामुद्दीन ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने सलाह दी कि ग्रामीण रात के समय घर से बाहर न निकलें और सावधानी बरतें। वन विभाग की टीम ने मौके पर कॉबिंग की और गांव के आसपास के क्षेत्रों की भी निगरानी की।

ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
वन विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जंगली जानवर की उपस्थिति की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाएगी ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फिलहाल, ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह सरगना की लगभग 12 करोड़ 16 हजार रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कुर्क