राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद बाराबंकी में अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा चार शातिर चोरों/अभियुक्तों राजकुमार पुत्र अभिमन्यु रावत, दीपक पुत्र रावेन्द्र रावत, शिवम यादव उर्फ श्यामू पुत्र दयाकुमार निवासीगण गाल्हामऊ थाना सतरिख जनपद बाराबंकी और अजय कुमार पुत्र सत्यनाम रावत निवासी बरौली जाटा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को भनौली नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का एक अदद पम्पिंग सेट मय इंजन, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल व 4,500/-रूपये नकद एवं दो अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 52-53/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बुधवार को थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत मंजीठा नाग देवता मन्दिर के पास से पम्पिंग सेट मय इंजन चोरी करना स्वीकार किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 51/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।