उत्तराखंड:
*उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट द्वारा बंडिया गांव में 133 मरीजों को दी गई दवाइयां*
संवाददाता= सुरेंद्र सागर
ऊधम सिंह नगर के विकासखंड खटीमा ग्राम पंचायत बंडिया,भीमपुर कालोनी में उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट बरी अंजनिया द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वहां 133 मरीजो का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई वहीं संस्था के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा लगातार खटीमा के दुरुस्त गांवों संस्था के द्वारा कैंपिंग कर दवाइयों को वितरण किया जाता आ रहा है, जिससे बेहद गरीब असहाय एवं बूढ़े बुजुर्गो को समय पर प्राथमिक चिकित्सा मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करना तथा स्वस्थ रहना है।
वहीं डॉ उत्तम कुमार ने बताया की उनके द्वारा ज्यादातर जो लोगो में फंगल, वॉयरल फीवर,अस्थमा, एलर्जी, खांसी, जुकाम, बीपी शुगर के ज्यादातर मरीज पाए गए। वहीं प्रशांत ड्रग हाउस के साथ देवेंद्र जैन का इस कैंप के प्रति कुछ दवाइयों के द्वारा भरपूर सहयोग रहा।
इस दौरान ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष ईश्वर सिंह, डॉक्टर उत्तम कुमार, विनोद कुमार, अमित कुमार, राजेश गौतम, सोनी देवी, शशि कला, मीना देवी, अनीता देवी, मनीषा,रचना,बिंदु देवी तथा नितिन कुमार आदि उपस्थित रहे।