रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव में शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और दो बेटियों की हत्या (Amethi Murder Case) के आरोपी चंदन वर्मा (Chandan Verma) को एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया। चंदन को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक भी बरामद की गई। चंदन ने हत्या की वजह शिक्षक की पत्नी से प्रेम संबंध को बताया है।
घटना का खुलासा
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने शुक्रवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस चंदन को लेकर घटना में इस्तेमाल तमंचा और बाइक बरामद करने निकली। मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे विंध्य नहर पट्टी के पास चंदन ने अचानक दरोगा मदन कुमार की पिस्तौल छीन ली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चंदन के पैर पर गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। घायल चंदन को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
हत्या की वजह
चंदन वर्मा ने एसटीएफ के समक्ष स्वीकार किया कि उसका शिक्षक की पत्नी पूनम भारती के साथ प्रेम संबंध था। जब उनके रिश्ते बिगड़ गए, तो चंदन ने गुस्से में पूरे परिवार की हत्या करने का फैसला कर लिया। शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि और लाडो की बृहस्पतिवार देर शाम शिवरतनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में गोलियों से हत्या कर दी गई थी।
हत्या की पूरी घटना
पुलिस के अनुसार, चंदन ने एक पिस्टल से लगातार फायरिंग करते हुए शिक्षक, उनकी पत्नी और दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, चारों को सात गोलियां लगी थीं। पुलिस को मौके से एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस और नौ खोखे बरामद हुए थे।घटनास्थल पर पुलिस को शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और एक बेटी के शव आंगन में मिले थे, जबकि बड़ी बेटी सृष्टि का शव आंगन में सीढ़ियों के पास पाया गया। सृष्टि ने शायद बचने की कोशिश की थी, जिसके दौरान उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से महज 15 मीटर की दूरी पर एक जनरल स्टोर के संचालक अंबरीश जायसवाल ने बताया कि जब गोली चलने की आवाज सुनाई दी, तो पहले उन्हें लगा कि मंदिर के कार्यक्रम के कारण आतिशबाजी हो रही है। लेकिन बाद में पता चला कि यह फायरिंग थी।
आरोपी का आत्महत्या का प्रयास
चंदन वर्मा ने इससे पहले भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। पूनम भारती ने चंदन के खिलाफ छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था, जिसके बाद चंदन तनाव में आ गया था। उसने जहर खा लिया था, लेकिन उसकी जान बचा ली गई और उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। चंदन वर्मा के खिलाफ पहले ही छेड़खानी का मामला दर्ज था और पुलिस ने उस केस में चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी।